हनोई, 28 फरवरी (एएफपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर माइकल कोहेन को खारिज करने की बात कही, इससे पहले लंबे समय तक उनके वकील रहे कोहेन ने संसदीय समिति के समक्ष दी अपनी गवाही में यह कहते हुए सनसनी फैला दी थी कि ट्रंप एक नस्लवादी और धोखेबाज हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी शिखर वार्ता के बाद वियतनाम में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, “उन्होंने काफी झूठ बोला।” ट्रंप ने जोर देकर कहा कि कोहेन की बुधवार को हुई गवाही ने कोई साक्ष्य नहीं दिये कि 2016 में अमेरिका में from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2VsGwW0