ब्यूरेगर्ड (अमेरिका), चार मार्च (एपी) अमेरिका के दक्षिण-पूर्व अलबामा में रविवार को आए भीषण तूफान में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तूफान की वजह से इलाके में भारी क्षति हुई है। ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, ‘‘अभी तक 23 लोगों की जान जा चुकी है।’’ सघन चिकित्सा इकाई में दो लोगों का उपचार चल रहा है। जोन्स ने कहा कि प्रभावित इलाके में ड्रोन के जरिए लोगों को तलाशने की कोशिश की गई लेकिन खराब मौसम के चलते रविवार को तलाश अभियान बाधित हुआ। सोमवार सुबह जमीनी स्तर पर from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2TaI7D0