मास्को, छह मार्च (एएफपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस के विशेष सेवा ने पिछले वर्ष देश में सक्रिय सैकड़ों जासूसों और गुप्तचरों के खिलाफ कार्रवाई की । पुतिन ने एफएसबी सुरक्षा सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश गुप्तचर एजेंसियां रूस में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही हैं। पुतिन राष्ट्रपति बनने से पहले एफएसबी का ही नेतृत्व करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘विशेष अभियान के सफल संचालन के चलते 129 जासूसों और 465 मुखबिरों की गतिविधियां रोक दी गईं।’’ उन्होंने कहा,‘‘विदेश गुप्तचर एजेंसियां रूस में सक्रियता बढ़ाने को प्रयासरत हैं और किसी भी from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2EI4Ooh