वाशिंगटन, 24 मार्च (भाषा) भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने देशभर में शिक्षकों की तनख्वाह में सुधार करने के लिए बड़े संघीय निवेश के आवंटन की मांग की। सीएनएन ने शनिवार को खबर दी कि कैलिफोर्निया की नुमाइंदगी करने वाली हैरिस ने कहा कि अन्य कॉलेज शिक्षित स्नातकों की तुलना में स्कूल शिक्षकों को करीब 10 फीसदी कम वेतन मिल रहा है और यह अंतर सालाना 13,000 डॉलर का है। ह्यस्टन में उन्होंने समर्थकों से कहा, ‘‘ मैं ऐलान करती हूं कि मेरा पहला कार्यकाल खत्म होने से पहले हम शिक्षकों की तनख्वाह में सुधार करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2UbsScA