(ललित के. झा) वाशिंगटन, तीन अप्रैल (भाषा) अमेरिका में 340 से अधिक लोगों को कॉल सेंटर के जरिए अपना शिकार बनाते हुए उनसे 2,00,000 डॉलर ऐंठने को लेकर एक भारतीय को 16 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिका में भारत आधारित कॉल सेंटर धोखाधड़ी पर यह ताजा कार्रवाई है। न्याय विभाग ने कहा कि महबूब मनसुरली चारनिया भारत में कॉल सेंटरों के नेटवर्क की एक योजना में शामिल था। अदालती कागजातों के मुताबिक कॉल सेंटर ऑपरेटर अमेरिकी बाशिंदों from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2uNNtW5