बर्लिन, 24 अप्रैल (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सऊदी अरब में तीन नाबालिगों सहित 37 लोगों को मौत की सजा दिए जाने को खौफनाक और वीभत्स बताया है । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाशलेट के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि प्रक्रिया को लेकर बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद सऊदी अरब के छह शहरों में मृत्युदंड दिया गया। जिन लोगों को मौत की सजा दी गयी, उनमें से अधिकतर शिया मुसलमान थे और उन्हें आतंकवाद से जुड़े अपराधों में दोषी ठहराया गया था। बाशलेट ने कहा कि खासकर यह बहुत वीभत्स था कि जिन लोगों from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UZkRck